झांसी । डीआरएम कार्यालय पहुंचकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने डीआरएम से नगरा हाट को हटाने पर रोक लगाने की मांग की है। यदि मांग को नहीं माना गया तो कांग्रेस पार्टी गरीबों के हित में उग्र आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगी।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता झांसी डीआरएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने उनके कक्ष के सामने लेटकर प्रदर्शन किया। इसके बाद डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर नगरा हाट का मैदान है। जिस पर सैकड़ों लोग अपनी-अपनी अस्थाई दुकानें लगाकर अपना और परिवार का भरण पोषण करते हैं। जो रेलवे अधिकारियों और वर्तमान की सरकार को नजर नहीं आ रहा है।
कांग्रेस पार्टी नगरा हाट को अपने पुराने स्वरूप से हटने नहीं देगी। यहां पिछले साठ सालों से हाट लगती चली आ रही है। इससे आम जनता के अलावा अधिकांश रेल कर्मचारी भी लाभांवित होते हैं।
रेलवे के पास झांसी में जितनी ज़मीन है उतनी ज़मीन शायद किसी मण्डल के पास नहीं है। इसके बाद भी रेलवे गरीबों के पेट पर लात मारने पर अड़ा हुआ है। रेलवे के पास हाट का मैदान छोड़ कर भी बहुत ज़मीन है। जिसमें कोच फैक्ट्री बनायी जा सकती है। इसलिये कांग्रेस यह मांग करती है कि रेलवे हाट का मैदान छोडकर कहीं और कोच फैक्ट्री का निर्माण करे।
इस मौके पर अनिल बटटा, राजेन्द्र सिंह यादव, मोहम्मद जाविर, आरिफ सलीम, अनिल रिछारिया, वीरेन्द्र कुमार झा, मंसूर अली, रईस काजी, फारूक, मेवा लाल भण्डारिया, शेखू खान, मनोज जयसवाल, बिल्ले, अनीस, रफीक, शफीक मंसूरी, शरीफ, विशाल साहू, दीपक साहू, अज़ीम, मनोज, लखन साहू, धनश्याम साहू, काशी राम साहू, शंकर साहू, लाली, सुनील अग्रवाल इदरीस खां, माजिद, इसहाक उपस्थित रहे।
