झाँसी- आज नवाबाद थाना क्षेत्र की जीआईसी स्कूल परिसर में कुछ गायों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि आज कुछ लोगों ने तालपुरा स्थित जीआईसी ग्राउंड के पास कुछ गाय के बच्चों के सिर पर आदि पड़े देखें। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए जानकारी मिलने पर पूर्व सभासद राज बिहारी राय भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
वह लोगों के साथ एसएसपी के पास गए और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अभी यह पता नहीं चल सका है कि इन गायों की शव इस अवस्था में वहां पर कैसे पहुंचे। इस मामले में अभी पुलिस पड़ताल कर रही है।