झाँसी। हसारी सेंट्रल बैंक के सामने एक ट्रैफिक सिपाही अपने ड्यूटी कानपुर में तैनात था । हाल ही में अपने घर आया था । घर में पति पत्नी के बीच कलह कलेश होने के कारण आज करीब शाम 5:30 बजे फांसी पर झूल गया ।
इससे उसकी ।मौत हो गयी। मृतक का नाम जयप्रकाश s/० हरप्रसाद उम्र लगभग 28 वर्ष बताया जा रहा है।
देखा जाए पूरा परिवार यूपी पुलिस में तैनात है और हाल ही में बहन सरकारी टीचर पर जॉइनिंग की है। जब प्रशासन को जानकारी मिली तो मौके पर चौकी इंचार्ज महाराज सिंग संदीप कुमार लाखन सिंह फिर थोड़ी देर बाद, एसपी सिटी, थाना प्रेमनगर, के पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
रिपोर्ट देवेंद्र कुमार सह संपादक