झांसी। राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने बुंदेलखंड की जनता के लिए पानी की टेंकरो की व्यवस्था की। टैंकरों को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से बात करते हुए चंद्रपाल सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि जो गंगा की सफाई नहीं करा पाए वह लक्ष्मी ताल की क्या सफाई करा सकेगी।
2014 के चुनाव में सपा से चंद्रपाल उमा भारती के खिलाफ मैदान में थे। चंद्रपाल हार गए थे, लेकिन उन्होंने सपा से राज्यसभा के टिकट पा लिया था। वो अब राज्यसभा सांसद है।
बुंदेलखंड के जुझारू नेता माने जाने वाले चंद्रपाल एक वार फयर से उमा को लेकर निशाना लगा रहे है। सांसद चंद्रपाल सिंह ने कहा कि केंद्रीय मामंत्री उमा भारती ने बुंदेलखंड की जनता से ही नहीं, बल्कि अपने लोकसभा क्षेत्र झांसी-ललितपुर की जनता से सैकड़ों वादे किए परंतु जनता से किया एक भी वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। यहां तक कि वह अपने को साध्वी कहती हैं, उन्होंने गंगा की सफाई का जिम्मा लिया था लेकिन गंगा की सफाई तो दूर झांसी में बने अपने घर से लगा लक्ष्मी तालाब को भी साफ नहीं करा पाईं ।
चन्द्रपाल ने कहा कि जब-जब किसानों और ग्रामीणों पर किसी भी प्रकार का संकट आया है तब-तब उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए समाजवादी पार्टी के लोग ही आगे आते रहे हैं और आगे भी उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की दिखावे की राजनीति का पूरी तरह से पर्दा उठ चुका है पिछले दिनों दिखावा करते हुए एक केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली से ट्रेन द्वारा खाली टैंकर भेजा गया था और खाली टैंकर का कवरेज करते हुए एक पत्रकार की दुःखद मृत्यु हो गई थी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है जो हम कहते हैं वह हम करके दिखाते हैं।