मऊरानीपुर । आज जनपद के लहचूरा थाना क्षेत्र के स्टाइल में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इसको लेकर गांव में हड़कंप मच गया जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
लहचूरा थानान्तर्गत ग्राम इटायल में कमलेश नाम का युवक रहता था। उसका अपने चचेरे भाईयों से खेत की मेड़ पर लगे बबूल के पेड़ को लेकर विवाद हुआ।
इसको लेकर आज सुबह चचेरे भाईयों ने कमलेश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख हमलावर मौके से भाग गये। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी है।