झांसी चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरल के पास आज एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार बरल के पास कानपुर हाईवे पर बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक भी पलट गया
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भिजवाया । एक युवक की मौत हो गई पुलिस के अनुसार मरने वाला सिमराहा निवासी बृजेंद्र कुमार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
