झाँसी। टहरौली थाना क्षेत्र के परसा गांव के जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के गांव परसा के पास जंगल में आज एक युवक का शव मिला है। इसके साथ ही एक बजाज मोटरसाइकिल मिली मोटरसाइकिल की आगे की प्लेट पर शिवम और नीरज लिखा हुआ है। जबकि बाइक के पीछे उसका नंबर यूपी 93 AZ 7349 लिखा हुआ है।
बाइक के साथ पढ़े हुए शव को देखकर लोगों ने इसकी जानकारी टहरौली पुलिस को दी।
आशंका जताई जा रही है कि यह व्यक्ति टहरौली क्षेत्र से सटे मध्य प्रदेश का भी हो सकता है। तो वहीं इससे भी इनकार नहीं किया जा रहा है कि यह आसपास के क्षेत्र का भी हो सकता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इसकी जल्द से जल्द शिनाख्त कर ली जाएगी।