झाँसी-जनता की सुनकर आवाज रामतीर्थ सिंघल गए पिघल, सीपरी ओवरब्रिज सर्विस रोड का किया शिलान्यास, रिपोर्ट-देवेंद्र,रोहित

झाँसी। मार्केट संवाद की ओर से सीपरी बाजार में बन रहे ओवर ब्रिज की सर्विस लेन को लेकर प्रकाशित की गई ख़बर को महापौर रामतीर्थ सिंघल ने संज्ञान में लिया और उन्होंने जनता की परेशानी को दूर करने के लिए इस सर्विस रोड का आज क्या शिलान्यास किया।

आपको बता दें कि सीपरी बाजार में बन रहे ओवर ब्रिज के नीचे दोनों सर्विस रोड बनी है । रस बहार तिराहा से आवास विकास की ओर जाने वाले इस सर्विस मार्ग की हालत इतनी खराब है कि लोग उस पर पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं ।

इस मार्ग की खस्ता हालत को लेकर कई बार व्यापारियों और आम जनता ने प्रशासन और नगर निगम से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी । मार्केट संवाद में इस संबंध में बीते दिनों की खबर को प्रकाशित करते हुए महापौर के संज्ञान में यह मामला लाया था।

इस सर्विस रोड से प्रतिदिन सैकड़ों तिपहिया और चार पहिया वाहन निकलते है। वाहन सवार के साथ पैदल चलने वालों को भी हर पल दुर्घटनाग्रस्त होने का डर सताता है ।

मार्केट संवाद की खबर के बाद महापौर रामतीर्थ सिंघल को जनता की परेशानी का एहसास हुआ और उन्होंने सर्विस रोड के बनाने का आज काम शुरू करवाया । आपको बता दें कि इस सर्विस रोड के ना बनने से बाजार में व्यापारी भी बेहद परेशान थे ।

सीपरी बाजार के व्यापारियों ने भी कई बार इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। यही कारण रहा कि आज जब महापौर सर्विस रोड के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे, तो सैकड़ों व्यापारी भी वहां मौजूद रहे।

बीजेपी के जनप्रतिनिधि जन समस्याओं को सुनने में भले ही कोताही बरसते हो, लेकिन महापौर विकास कार्यों की गहनता से पड़ताल करते हैं । शायद इसका ही नतीजा है कि उन्हें सर्विस रोड से लोगों को हो रही परेशानी का अंदाजा हुआ और वह द्रवित हो गए।

इस अवसर पर जगदीश सिंह चौहान, अनिल सोनी, दिनेश प्रताप सिंह बुंदेला, राजेश त्रिपाठी, रानू साहू ,राघव वर्मा, ब्रिज बिहारी सोनी, नीरज मल्होत्रा, संजय चड्ढा, आशु मित्तल, दिलबाग भुसारी, नीरज अग्रवाल, शशांक गुरनानी के साथ नगर निगम के अधिकारी एल एन सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *