झांसी सदर विधायक रवि शर्मा का आज जन्मदिन है। आपको जानकर हैरानी होगी कि रवि शर्मा को बधाई देने का आज रिकॉर्ड कायम हो गया। उन्हें लाखों लोगों में फोन एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी । अपने जन्मदिन के मौके पर कुछ खास करने की इच्छा उन्हें बचपन की उस कमरे तक ले गई ,जहां नौनिहाल ज्ञान लेकर अपनी जिंदगी की बुनियाद खड़ी करते हैं।
नगर विधायक रवि शर्मा ने अपना जन्म दिवस गोद लिए स्कूल में बच्चों के बीच सेलीब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस दौरान विधायक रवि शर्मा के समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेता के रूप में विख्यात हो चुके विधायक रवि शर्मा को जनता ने लगातार दो बार झांसी की बागडोर विधायक के रूप में सौंपी है। जिसके बाद से नगर विधायक विकास कार्य में लगे हुए है।
गोद लिया स्कूल
नई बस्ती इलाके में लाल स्कूल किसी पहिचान का मोहताज नहीं है। ऐसे में घटता छात्राकांन चिंता का विषय बना हुआ था। कुछ साल पहले विधायक रवि शर्मा ने स्कूल गोद लिया और वहां की बेसिक दिक्कतों को दूर किया। जिससे एक तरफ छात्र छात्राओं की संख्या में इजाफा हुआ तो दूसरी ओर शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों में जागरुकता बढ़ी।
स्वेटर व कपड़ों का वितरण
विधायक रवि शर्मा की धर्मपत्नी ने रविवार की सुबह लाल स्कूल में बच्चों को परिधान व स्वेटर का वितरण किया। विद्यार्थियों को बताया गया कि शिक्षा के प्रति गंभीर रहना बेहद जरुरी है। विधायक रवि शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कि मैं बच्चों को क्या दे सकता हू। आज के इस अवसर पर बच्चों ने यहां आकर मुझे गौरवान्वित किया है। इस मौके पर महापौर रामतीर्थ सिंघल, रानू देवलिया, प्रदीप, पंकज शुक्ला ,मनीष रावत, संतराम पेंटर समेत कई भाजपाई मौजूद रहे।