झाँसी- जालसाजों को क्यो भा रही वर्दी? फर्जी दरोगा कैसे पकड़ा, रिपोर्ट-देवेंद्र-रोहित

झांसी। अपने  रूप दिखाने के लिए  जालसाज पुलिस की भर्ती का प्रयोग कर रहे हैं।  उन्हें लगता है की  वर्दी  देखकर कोई भी उन्हें रोक टोक नहीं सकता है और वह आसानी से अपने  शातिर  दिमाग का इस्तेमाल कर सकते हैं । ऐसा ही कुछ करने जा रहे एक जालसाज  को पुलिस ने पकड़ लिया। सदर बाजार पुलिस को चेकिंग के दौरान ऐसा  जालसाज पकड़ में आया जो अपने आप को दरोगा बता रहा था।

एसएसपी विनोद कुमार के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी जितेन्द्र चंदेल अपने हमराह के साथ क्षेत्र में चैकिंग कर रहा था। तभी उसे एक बाइक सवार युवक आते हुए नजर आया और उसे रोककर बाइक के दस्तावेज मांगे। जिस पर उसने पुलिस वाला दरोगा बताकर रौब दिखाया। जिस पर चैकिंग कर रही पुलिस को शक हुआ और उसे पकड़कर थाने लाया गया। जहां पूछतांछ में पता चला कि वह चोरी की बाइक लिए हुए था और शातिर जालसाझ है। पकड़े गये युवक ने अपना नाम सुहेल हाशमी निवासी भोगनीपुर कानपुर बताया। वर्तमान में वह भगवंतपुरा में किराये से रहता है। पकड़ा गया युवक सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी पहने हुए फोटो लगाये हुए है। उसके पास से मिली उक्त बाइक महोबा से चोरी की गई हे। वह बाइक की नम्बर प्लेट बदलकर चला रहा था। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक यूपी 93 एवी 4576 की नम्बर प्लेट लगाकर बाइक चला रहा था। जबकि चेसिस नम्बर की मदद से निकाला गया नम्बर यूपी 95 एफ 1200 निकला और अमित गुप्ता की बाइक है। पुलिस ने पकड़े गये युवक के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *