झांसी सोमवार की सुबह जिला अस्पताल में एक बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार परिजनों को शांत कराया।
बताया जाता है कि राजगढ़ में रहने वाले जाकर अपने 10 साल की पुत्री को लेकर सुबह जिला अस्पताल पहुंचे ।
यहां चिकित्सा उपचार के दौरान उसे बीपी कंट्रोल करने के लिए इंजेक्शन दिया। आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई ।परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया बच्चे की मां ने बताया कि उसे तीन 4 दिन से बुखार आ रहा था ।
बुखार तो ठीक हो गया था, लेकिन हाथ पैर में दर्द होने के कारण वह बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाए थे। आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते बच्चों की मौत हो गई ।।मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया।