झाँसी- झांसी की जेल इन दोनों प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है पिछले कुछ दिनों से जेल में कैदियों की हो रही मौत में कई सवाल खड़े कर दिए हैं आज जेल में बंद एक और कैदी की मौत हो गई। उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका।
फिलहाल यह बताया जा रहा है कि उसके सीने में अचानक दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई।
बतया जा रहा है कि जिला कारागार में जब्बार नाम का युवक धारा 302 के आरोप में सजा काटा रहा था।
नवाबाद थाना प्रभारी के अनुसार आज सुबह अचानक उसके सीने में दर्द उठा। इससे पहले उसे उपचार मिलता उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
कैदी की मौत के बाद सवाल उठ रहे हैं कि वहां क्या कैदियों के साथ लोहा ठीक नहीं हो रहा है यह वह जेल में मानसिक तौर पर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ? क्या जेल में कैदियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का जबरदस्त अभाव है? ऐसे कई सारे सवाल है जो कैदियों की मौत के बाद उठा रहे हैं फिलहाल पुलिस ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अब जांच में ही पता चल सकेगा की मौत कैसी हुई।