झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक श्री नीरज अम्बष्ठ ने ग्वालियर एवं रायरू का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने रायरू स्टेशन पर नई बन रही स्टेशन भवन का अवलोकन किया । इसके अतिरिक्त रायरू शिफ्ट हो रहे माल गोदाम के विकास कार्य के साथ – साथ प्री एन आई एवं एन आई कार्य की समीक्षा की। इसके उपरान्त श्री नीरज जी ने ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने यात्री सुविधाओं व विकास परियोजनाओ का जायजा लिया। प्लेटफॉर्म 2/3 तथा 4/5 पर लिफ्ट संस्थापन शीघ्र करने के निर्देश दिए। स्टेशन पर मौजूद सुविधाओं पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की तथा और बेहतर करने के निर्देश दिये। तदुपरान्त मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विकास परियोजनाओं को समय से पूर्ण होने पर बल दिया। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया। स्टेशन की साफ-सफाई का नया ठेका अगले सप्ताह तक शुरू होने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया रायरू मालगोदाम शुरू होने का कार्य 30 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा । उससे शहर वासियों को भी राहत मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय सिंह नेगी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) श्री भीमराज धन्ना, वरिष्ठ मंडल सिगनल व दूर संचार इंजीनियर श्री निर्दोष कुमार, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्रीस. के.त्रिपाठी, उप मुख्य इंजीनियर(निर्माण) एस. के.मिश्रा, स्टेशन निदेशक/ग्वालियर श्री दीपक चौबे सहित वरिष्ठ अधिकारी, पर्यवेक्षक व स्टाफ उपस्थित रहे।
(2)
माँगपत्रों के ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन सामग्री जारी करने के लिए झाँसी कारखाने, शेड और डिपो अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। श्री रवीन्द्र प्रसाद, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, झाँसी ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर श्री आर.डी. मौर्य, मुख्य कारखाना प्रबंधक, झाँसी ने बैठक को सम्बोधित किया तथा ऑनलाइन कामकाज से होने वाले लाभों के बारे में बताया। बैठक में श्री ए.के. सिंह, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, सामान्य भण्डार डिपो, झाँसी, श्री एम.पी. सिंह, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, स्क्रैप डिपो, झाँसी, श्री विकास चौरसिया, उप मुख्य याँत्रिक अभियंता, एम.एल.आर., श्री एम. एल. घोष, उप मुख्य याँत्रिक अभियंता, रिपेयर, कार्य प्रबंधक, सहायक कार्य प्रबंधक, वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक, सहायक सामग्री प्रबंधक, कारखाना लेखाधिकारी और ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल अन्य सभी अधिकारियों ने भाग लिया और चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता मुख्यालय से आये श्री पी.एन. पांडेय, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक ने की, जिन्होंने झाँसी कारखाने के प्रदर्शन की सराहना की और निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इस नए मॉड्यूल को पूरा करने का विश्वास व्यक्त किया।