झाँसी- कभी-कभी कई जिंदगी पर कुदरत के ऐसे सितम हो जाते हैं जिन्हें देखकर बेहद पीड़ा होती है। ऐसे ही एक ब्लड कैंसर से पीड़ित बालक को जब मीडिया क्लब के सदस्यों ने देखा तो उन्होंने दशहरा उत्सव के लिए एकत्रित की गई धनराशि को उसकी मदद के लिए परिजनों को सौंप दिया।
झाँसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकारो ने अपना दशहरा मिल्न समारोह कार्यक्रम निरस्त करते हुए पत्रकारो द्वारा रूपये जोड़ कर पीड़ित ब्लड केन्सर पीड़ित बालक के घर पहुचाई
इस दौरान झाँसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष् मुकेश वर्मा के नेतृत्व में सहायता राशि दी और आगे भी सहयोग करने की बात कही
इसके बाद सभी पत्रकारो ने स्कूल प्रबन्धक कुंवर सतेंद्र पाल से बात की
सतेंद्र पाल ने स्कूल में पढ़ रहे दोनों बच्चो की फिस माफ़ करने का आश्वाशन दिया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रसाशन एवँ समन्वय समिति के सदश्य हरी कृष्ण चतुर्वेदी राम कुमार साहू राम गोपाल शर्मा मुकेश त्रिपाठी नवल किशोर शर्मा भरत कुलश्रेष्ठ अख्तर खान रानू साहू विजय कुशवाह प्रभात साहनी इमरान खान महेश पटेरिया रोहित झा आशीष दुबे तौसीफ कुरैशी मनीष अली राहुल उपाध्याय असलम खान विष्णु दुबे आदि पत्रकार मौजूद रहे
इसके बाद सभी ने स्कूल प्रबन्धक कुँवर सत्येंद्र पाल से वार्ता करते हुए स्कूल से दोनों बच्चो के फ़ीस जमा न होने पर नाम काटे जाने पर चर्चा की
इस पर सत्येंद्र पाल ने बताया उन्हें जानकारी नही लेकिन दोनों बच्चो की स्कूल की वह माफ़ करते है और दोनों बच्चो को निशुल्क पढ़ाएंगे।