झाँसी। सीपरी बाजार के आवास विकास और के के पुरी में बदमाशों की चहल कदमी लोगों को दहशत में किए हुए हैं । मंगलवार की सुबह के के पुरी में बदमाशों ने एक महिला के गले से जंजीर लूट ली ,तो रात में मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवर एवं नकदी ले उड़े।
के के पूरी में रहने वाली प्रिया शर्मा ने बताया कि वह नेमीशरण घूमने गई थी । उनके पति भी हरिद्वार गए हुए थे । मकान में उन्होंने एक अपने परिचित को सोने के लिए कहा था ।
बीती रात उन्हें सूचना मिली कि मकान में कुछ लोग संदिग्ध व्यवस्था में रात को टहलते हुए देखे गए । जब झांसी आए तो पता चला कि मकान के अंदर रखें करीब कैसे ₹700000 के जेवर एवं नकदी गायब हैं । हालांकि जिस व्यक्ति को प्रिया शर्मा अपने मकान में सोने के लिए कह गई थी, बताया जा रहा है कि उसने पुलिस को सूचना दी थी .
क्योंकि मामला पेचीदा है इसलिए पुलिस से हकीकत में जुट गई है . वहीं के के पुरी में ही श्रीवास्तव परिवार की एक महिला के गले से मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे बदमाशों ने लूट ली . इसकी सूचना पुलिस को दी गई .
एक साथ दो वारदातें होने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त होने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद होना परेशानी पैदा कर रहा है।