झाँसी। लोकसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से भोजला मंडी पर शुरू होगी झांसी सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव कांग्रेश और जन अधिकार पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी शिवचरण कुशवाहा समेत अन्य ने लगी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, जो ईवीएम में कैद है वह निकलना शुरू हो गया है।
शुरुआती रुझानों में बीजेपी के अनुराग शर्मा समाजवादी पार्टी के श्याम सुंदर सिंह यादव से आगे चल रहे हैं। अनुराग शर्मा करीब 1000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए थे । आरोप और प्रत्यारोप के बीच चुनाव संपन्न होने के बाद आज मतदाताओं की फैसला जानने की घड़ी आ गई है । झांसी के भोजला मंडी में मतों की गणना शुरू हो गई है। प्रशासन ने मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। इसके अलावा राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने भी मतगणना स्थल पर अपने कैंप लगाए हैं।