झांसी । जनपद के एरच थाना क्षेत्र के ग्राम झबरा में आज रात एक युवक का शव बबूल के पेड़ से लटका पाया गया । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि युवक ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाई है।
पुलिस के अनुसार एरच थाना अंतर्गत ग्राम झबरा में 45 वर्षीय कमल किशोर रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था। इसको लेकर अक्सर पति पत्नी के बीच झगड़े होते थे। जिस से तंग आकर पत्नी मायके में जाकर रहने लगी।
आशंका जताई जा रही कि इसी मानसिक तनाव में आकर कमल किशोर ने बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया।