झांसी। मोंठ थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई। सहचालक गम्भीर घायल बताया जा रहा है।
झांसी जिले के मोंठ थानान्तर्गत ग्राम भुजौंद के पास दो ट्रक आमने-सामने गुजर रहे थे। तभी अचानक संतुलन बिगड़ गई और दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई। जबकि सहचालक ट्रकों के बीच घायलावस्था में फंस गया। यह देख राहगीरों ने थाने की पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को किसी प्रकार बाहर निकाला। इसके बाद उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि सुबह के समय चालक को नींद आ गई होगी और यह हादसा हो गया।
