झाँसी। प्रेम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सरताज की हत्या 3/9/18 को दो लोगों ने मिलकर की थी. हत्या के साक्ष्य छुपाने के लिए शब को तेलंगाना एक्सप्रेस के में रख दिया गया था. इस बात का खुलासा करते हुए झांसी एसएसपी डॉ ओपी सिंह में बताया कि सरताज के हत्यारे इस्लाम को पकड़ लिया गया है , जिसने अपने साथी दीपक यादव के साथ हत्या की थी।
प्रेम नगर थाना क्षेत्र में इस्लाम और दीपक ने पहले सरताज को शराब पिलाई और बाद में उसके सिर पर पत्थर पत्थर पटक कर हत्या कर दी. इस्लाम ने बताया है कि उसे सरताज आए दिन धमकियां देता था पैसे मांगता था और कहता था कि मैं तुम्हें पुलिस की मुखबिरी कर झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा जिससे डरकर मैंने घटना को अंजाम दिया.