झांसी । मोंठ के अमरा गांव में महाशिवरात्रि पर्व पर भजन संध्या के कार्यक्रम के दौरान गानों पर जमकर अश्लील डांस हुआ। इतना ही नहीं इस दौरान नोट भी उड़े। सबसे बड़ी बात यह रही कि यह कार्यक्रम भाजपा नेता की मौजूदगी में हुआ है।
झांसी जिले में मोंठ के अमरा गांव में महाशिवरात्रि पर्व पर शाम के समय भजन संध्या का आयोजन होता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भजन संध्या का आयोजन हुआ है, लेकिन इस बार भजन संख्या कार्यक्रम में कुछ अलग ही नजर आया।
कार्यक्रम में बुन्देलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त मंत्री मानवेन्द्र सिंह के पुत्र मृगेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम शुरु होने के बाद फिल्मी गानों पर डांसरों ने जमकर ठुमके लगाये। कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस मौजूद रही। कई घंटे चले कार्यक्रम में गानों पर हुए डांस का सभी ने जमकर लुफ्त उठाया। किसी भी ने इस कार्यक्रम को रोकने का प्रयास नहीं किया।