झांसी। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के निर्देश पर एक दर्जन निरीक्षकों का तबादला किया गया है।
नवाबाद थाना प्रभारी का तबादला करते हुए संजय कुमार गुप्ता को नवाबाद थाना प्रभारी बनाया है।
एसएसपी के निर्देश पर निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक नवाबाद थाना, निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक नवाबाद थाने से पुलिस लाइन स्थानान्तरण के लिए, निरीक्षक प्रमोद कुमार को अपराध शाखा से एरच थाना प्रभारी, निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से गरौठा थाना प्रभारी, निरीक्षक शीतांशु पटेल को गरौठा थाने से अपराध शाखा, निरीक्षक अमित कुमार को पुलिस लाइन से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक नयन सिंह को वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुलिस लाइन्स स्थानान्तरण के लिए, निरीक्षक अमित कुमार को पुलिस लाइन से अपराध शाखा, निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी कंट्रोल रुम, निरीक्षक महराज सिंह तोमर को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक डायल-100 और निरीक्षक रविन्द्र कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से अपराध शाखा भेजा गया है।
बताते चलें इससे पहले भी कई बार झांसी पुलिस हमकमें बदलाव किये गये है।
