झाँसी। एक युवक नहर में गिर गया था, जिसकी लाश को खोज निकाला। उसकी लाश को कुछ दूरी पर नहर किनारे से निकाला गया है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कार्रवाही शुरु कर दी है।
बताते चलें कि झांसी जिले में रहने वाले पवन अहिरवार, राजीव झा और संतोष कुशवाह बाइक लेकर शनिवार को दतिया में पीताम्बरा मां के दर्शन करने गये थे। जहां से रात्रि में लौटकर तीनों झांसी आ रहे थे तभी अचानक दतिया जिले में चिरुला थाना क्षेत्र में स्थित राजघाट नहर में तीनों गिर गये। समय रहते वहां मौजूद लोगों ने पवन और राजीव को निकालकर बचा लिया था। जबकि संतोष कुशवाहा को कोई सुराग नहीं लगा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संतोष कुशवाहा की खोजबीन कराई। खोजबीन करते हुए पुलिस ने घटना स्थल से लगभग 13 किलोमीटर दूर 24 घंटे नहर से संतोष कुशवाहा की लाश बरामद कर दिया।