झाँसी-नागरिक सुरक्षा कोर ने नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदान की अपील की, रिपोर्ट-रोहित,सत्येन्द्र

झाँसी। आजनागरिक सुरक्षा कोर झाँसी के द्वारा मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रामलीला मंच बड़ा बाजार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपनियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ वार्डन बालकिशन कुशवाहा ने की,कार्यक्रम मनोज वर्मा सहायक उप नियंत्रक की देखरेख में आयोजित किया गया.नुक्कड नाटक में पोस्ट संख्या 6 के वार्डनों ने अपने अभिनय के द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी.जिसमें नगरवासियों से अपील की गई कि 29 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व में हमें अपनी सहभागीता अवश्य निभानी है.नुक्कड़ नाटक “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो “की थीम पर आयोजित किया गया!इसका उद्देश्य पूरे भारत वर्ष में झांसी को मतदान की सूची में नंबर एक के स्थान पर लाना है।

कार्यक्रम में झांसी नगर के वार्डनों ने नुक्कड नाटक के साथ हस्ताक्षर अभियान भी नियमित रूप से सुचारू रखा और वह अभियान लगातार जारी रहेगा.कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय सिजिरया एडवोकेट डिवीजनल वार्डन,अतुल किलपन,कौशल किशोर गुप्ता, अंकुर बट्टा ,संजय वर्मा ,विजय मिश्रा, संदीप गुप्ता,सुदर्शन िशवहरे ,नरेश बुंदेला, साबिर खान ,शुभम टंडन ,सुभम बुधौलिया, सचिन कंचन, आलोक मिश्रा ,अंकुर उपाध्याय, अजय ऱाय ,आशुतोष िकलपऩ,आयुष खरे सहित सैकड़ों वार्डन उपस्थित रहेकार्यक्रम का संचालन विनय िस जरिया एडवोकेट व आभार अंकुर बट्टा द्वारा किया गया.!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *