झांसी । चिरगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की प्यार में फंसकर दो लोगों के साथ भाग गई। लड़की के पिता ने न्यायालय की मदद से थाने की पुलिस से शिकायत की।
झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय लड़की की दोस्ती धीरज राजपूत नाम के युवक से दोस्ती थी। यह दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर एक दिन धीरज राजपूत अपने साथी रॉकी के साथ मिलकर लड़की को भगा ले गया।
खोजबीन करने पर जब इसका पता चला तो थाने की पुलिस से शिकायत की। शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया गया। परेशान होकर न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।