झांसी 4 अप्रैल लोकसभा चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया जारी है । आज इस दुनिया के तीसरे दिन कलेक्ट्रेट में नामांकन फार्म लेने वालों की भीड़ लगी रही, लेकिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया।
बताया जाता है कि तीसरे दिन कुल 8 नामांकन फार्म की बिक्री हुई इन्हें बांदा के बबेरू निवासी शिवचरण कुशवाहा पुत्र भगवत प्रसाद शिवाजी नगर झांसी निवासी लालता प्रसाद, तालबेहट के ग्रामलडाबरी निवासी मायावती पत्नी कमलेश, नंदन पुरा निवासी सुनील प्रजापति पुत्र रामकिशोर , स्वाहा सिज वाहा निवासी आशुतोष राजपूत पुत्र ओम प्रकाश राजपूत, मोमिन कंपाउंड निवासी दिलशाद अहमद सिद्धकी पुत्र सईद एवं कैलाश रेजीडेंसी निवासी कल्पना खरद पत्नी प्रदीप खरद शामिल है।
आज किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। माना जा रहा है कि प्रत्याशी नवरात्र शुरू होने पर ही नामांकन करेंगे।