झाँसी। नगर के प्रथम नागरिक होने के नाते महापौर रामतीर्थ सिंघल ने आज विभिन्न इलाकों में जनता की समस्याओं को देखने के बाद उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जीवनशाह इलाके में एक होटल के सामने बने नाले की गंदगी को देखकर महापौर हैरान रह गए,तो वही आंतिया ताल से बीकेडी मार्ग पर व्यापारियों की मांग पूरा करते हुए स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन दिया
आपको बता दें कि जीवनशाह रोड स्थित होटल प्राइड के सामने बने नाले की काफी दिनों से सफाई नहीं की गई थी। इस नाले में गंदगी का आलम यह था जब महापौर निरीक्षण करने पहुंचे तो वह हैरान रह गए।
मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों से बात करते हुए महापौर रामतीर्थ ने व्यवस्था में बदलाव के लिए तत्काल समस्या को हल करने को कहा । इस दौरान स्थानीय लोगों ने महापौर को बताया कि सफाई ना होने से क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। इस बारे में पहले भी शिकायत की जा चुकी है।
महापौर ने माना की सफाई सही ढंग से नहीं होने के कारण गंदगी जमा हुई होगी । इसके बाद महापौर आंतिया तालाब रोड पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों की समस्या सुनी।
आपको बता दे कि बीते दिनो उ.प्र. युवा उद्योग व्यापार मंडल के महानगर शाखा द्वारा आंतिया तालाब से बीकेड़ी मार्ग के बीच स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग तरुण अशोक साहू ने ज्ञापन के माध्यम से महापौर से की थी।
इस मौके पर व्यापारियो ने बताया गया कि स्पीड ब्रेकर न होने के कारण तीन साइड से आती गाडिया अक्सर दुर्घटना का कारण बन रही हैं। आज महापौर ने जल्द स्पीड ब्रेकर लगवाने के और कुछ अन्य कार्य पूरे करने के जेई को निर्देश दिये।
इस मौके पर नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश बाबू गौतम, नगर निगम के मुख्य अभियंता एल.एन सिंह एवं ब्रिज बिहारी सोनी, राघव वर्मा, राहुल मिश्रा, प्रशांत कुशवाहा, पार्षद अनिल सोनी, पार्षद मुकेश सोनी एवं तमाम आंतिया ताल के व्यापारी उपस्थित रहे।