झांसी । एसएसपी डॉ ओपी सिंह का आज पुलिस लाइन में निरीक्षण करने पहुँचे। निरीक्षण थोड़ा हटके रहा । उन्होंने गणना कार्यालय व पुस्तकालय, कैंटीन और परिवहन शाखा का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और भरोसा दिया कि निदान का पूरा प्रयास किया जाएगा।
झांसी एसएसपी डॉ. ओपी सिंह पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उन्होंने सर्व प्रथम सलामी गार्द ली। इसके बाद शस्त्रागार का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने असलाहों की साफ-सफाई संतोषजनक पाई। इसके बाद पुलिस लाइन में गुणना कार्यालय व पुलिस स्टोर, पुस्तकालय, पुलिस कैंटीन, आरटीसी, परिवहन शाखा पहुंचे और निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए एसएसपी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट महिला आरक्षियों के इंडोर क्लास के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी रिक्रूट महिला आरक्षियों को सभी विषयों में रुचि लेकर मेहनत से प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी।
इसके बाद पुलिस लाइन की कल्याणकारी योजनाए जैसे मनोरंजन कक्ष, राशन शॉप, केन्द्रीय पुलिस केटीन का निरीक्षण किया। बैरिक, आवास, पुलिस लाइन परिसर आरक्षियों के उपयोग के लिए बनी टायलेट, बाथरुम आदि को चेक किया। जिसमें साफ-सफाई संतोषजनक मिली। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित करते हुए बैरकों, पुलिस आवासीय भवनों, आदि के लिए अधिक से अधिक राशि की मांग कररंगाई आदि करने के निर्देश दिए