झांसी । सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन एक मकान के बाथरुम में एक महिला की अर्धनग्न सड़ी-गली लाश मिली। आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीपी मिशन कम्पाउंड में रविन्द्र राम निरंजन नाम का युवक रहता है। रविन्द्र राम निरंजन अपने घर के पास मकान बनवा रहा है। आज जब वह अपने मकान पर पहुंचा तो उसे बदबू महसूस हुई। शक होने पर इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई।
मौके पहुंची पुलिस को मकान के बाथरुम में एक महिला की अर्धनग्न सड़ी-गली लाश नजर आई। अशंका जताई जा रही है कि उसके साथ पहले दुष्कर्म हुआ। इसके बाद उसकी सिर पर हमला कर हत्या की गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 40 वर्षीय है। महिला पीला ब्लाउज हल्की गुलाबी रंग की साड़ी मिली है।