झांसी। 21 अप्रैल । भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी की बैठक पार्टी कार्यालय पर रा. अध्यक्ष पंडित पंकज रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सामान्य वर्ग को आरक्षण व हरिजन एक्ट के विरोध में मतदान करने के लिये प्रेरित किया जायेगा।
बैठक में बोलते हुए पंकज रावत ने कहा कि सरकार की जाति व धर्म की तुष्टिकरण नीति के कारण सामान्य जाति संकट में आ गयी है। 70 वर्षों से जारी आरक्षण ने सामान्य वर्ग के योग्य युवाओं को मजदूरी करने के लिये विवश कर दिया है। सामान्य वर्ग को सरकार नफरत की दृष्टि से देख रही है वहीं एससी, एसटी एक्ट में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सुझाव को भी नजर अंदाज कर अब इस एक्ट में धाराओं की संख्या 22 से बढ़ाकर 47 कर दी है ऐसे में बेरोजगार सामान्य वर्ग को अपराधी बनाने में कोई कसर सरकार नहीं छोड़ रही है। रावत ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी सामान्य वर्ग के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है न ही आरक्षण हटाने के लिये कह रहा है। ऐसे में सामान्य वर्ग किसे वोट दे निर्णय नहीं किया जा सकता है। रावत ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसी स्थिति से निपटने के लिये ‘नोटा’ बटन दिया है जिसका प्रयोग सामान्य वर्ग को अपने हितों की रक्षा के लिये करना चाहिए साथ ही अपने लोगों को भी इसे प्रयोग करने के लिये प्रेरित करना चाहिए।
बैठक में आनंद मुदगल, धरन शर्मा, राधारमन उपाध्याय, प्रभात रावत, अवनीन्द्र कौशिक, श्रुति चडडा, रमन दास, जय किशन गोस्वामी, प्रीति साहू, भावना राजपूत, नीरजा रावत, मीना रायकवार, दीपक घुटेरिया, सोनू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन श्रुति चडडा ने तथा आभार रचना शर्मा ने किया।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- जम्मू कश्मीर
- देश
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजनीति
- हरियाणा
- हिमाचल