झांसी । नवाबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत सेंट जूड्स चर्च के नजदीक चल रही बोरिंग मशीन से निकला पानी हाईटेशन लाइन से टकराया गया। पानी मे उतरे करंट की चपेट में आने से तीन लोग आहत हो गये।
सोमवार की सुबह सेंट जूड्स के नजदीक बोरिंग हो रही थी। जहां संतोष, राजेन्द्र और कालू नाम के मजदूर काम कर रहे थे।
अचानक बोरिंग करते हुए तेज गति से पानी निकला और वहां से निकली हाईटेशन लाइन से टकरा गया, जिससे तीनों मजदूर विद्युत करंट की चपेट में आने से आहत हो गये।
यह देख वहा अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना थाने की पुलिस को देते हुए आनन-फानन में उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।