झांसी भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया गया है। महानगर अध्यक्ष सतीश चंद कुशवाहा ने कार्यकारिणी का विस्तार किया।
इसमें जगदीश साहू राम जी रामायणी सेन भरत सेन जीतू शिवहरे उपाध्यक्ष, राजा भैया पाल,भरत कुशवाहा,राहुल सैनी, मिथिलेश साहू को मंत्री,रंजीत सैनी को कोषाध्यक्ष, नरेश कश्यप नरेश राजपूत को महामंत्री बनाया गया है।
इसके अलावा राजेंद्र कोष्टा, कोमल यादव, आसाराम राय रोबिन, राकेश विश्वकर्मा रवि झा आदि को सदस्य बनाया गया है.