ध्यान से कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है उसके पास से चोरी के डेढ़ लाख रुपए भी बरामद हुए हैं गिरफ्तार किए गए युवक की कहानी पर अगर यकीन करें यह मामला बेहद संवेदनशील नजर आता है।
बताया जाता है कि कोतवाली थाना प्रभारी उमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में मेरा चौकी प्रभारी विपिन द्विवेदी अपने साथियों के साथ गस्त कर रहे थे इस दौरान उन्हें ग्वालियर मार्ग पर एक युवक संदिग्ध हालत में मिला युवक से पूछताछ की गई उसकी तलाशी ली गई उसके पास लीला ग्रुप अभी बरामद हुए इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर थाने ले आई पूछताछ में उसने अपना नाम अन्नू बताया
पुलिस के अनुसार झांसी जिले के शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सुभाषगंज में अरविन्द साहू की दुकान है। पकड़ा गया युवक अन्नू यही काम करता था। एक माह पहले अरविन्द ने अन्नू को तीन लाख 50 हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए दिये थे, लेकिन बैंक में जमा न कर वह भाग गया था। जिसकी शिकायत थाने की पुलिस से की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था।
पकड़े गये युवक अन्नू ने बताया कि उसके पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे। जिनके इलाज के उसने कई लोगों से कर्ज लिया था। साहूकार कर्ज वूसली को लेकर उसे परेशान करने लगे थे इस रकम के मिलने के बाद उसने लोगों का कर्ज चुका दिया था बाकी रकम को पुलिस ने बरामद कर लिया है।