झांसी/ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए।भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बंगलाघाट में माताओं को वितरित किए गैस कनेक्शन।
इस मौके पर हिमांशु ने कहा कि 5 साल पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प किया किसी भी माता और बहन की आंख में खाना बनाते समय आंसू नहीं निकलना चाहिए और हर गरीब के घर तक निशुल्क रसोई गैस पहुंचाने का निश्चय किया।
मोदी जी ने जब रुंधे गले से लकङियो पर खाना बनाते समय अपनी मां के आंसू की बात कही तो उसमें देश की हर एक मां और बहन के आंसुओं का दर्द समहिता था। मोदी जी ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हर गरीब के घर निशुल्क रसोई गैस पहुंचाना शुरू किया और देखते ही देखते आज हर घर से धुआं छठ रहा है।
आज गैस कनेक्शन पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली हिमांशु दुबे ने कहा कि भाजपा का एक ही मकसद है देश के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना।
इस दौरान भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष रोहित गोठनकर बृजेश मिश्र कल्लू पुरी निवर्तमान मंडल अध्यक्ष दिलीप पुरी मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक जैन वार्ड अध्यक्ष मनोज शर्मा गैस एजेंसी संचालक अमित यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।