झाँसी- उ0नि0 अमित यादव कूआरटी स्टाफ आ0 शैलेन्द्र सिंह, आ0 रितेश, एरिया गस्त में थे कि प्लेटफार्म नं0 04/05 भोपाल एण्ड पर एक लड़का डरी सभी हालत में रोता हुआ दिखाई दिया।
पूछने पर उसने अपना नाम व पता देव पाण्डेय पुत्र रावेन्द पाण्डे उम्र 12 वर्ष जाति पाण्डे निवासी पुष्पानगर भोपाल थाना ऐशबाग जिला भोपाल बताया। लड़के ने बताया कि वह अपने मम्मी और पापा के डाटने के कारण घर से चला आया।
जिसपर उक्त बालक को समझा बुझाकर थाना लाया गया और घर वालों का मोबाइल नम्बर पूछने पर उसने अपनी मम्मी का मोबाइल नं0 6265386385 दिया।
संपर्क करने पर उसके मम्मी ने कहा कि आप उसे वहीं रोक कर रखें हम पहली गाड़ी पकडकर आ रहे हैं। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराते हुए आगे कि कार्यवाही की गई।
चॅूकि मामला नाबलिक लडके का होने के कारण रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी को सम्पर्क कर बुलाया गया। जिसपर रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम रेखा आर्य पोस्ट पर उपस्थित हुई। जिन्हे उ0नि0 अमित यादव द्वारा सही सलामत हालत में सुपुर्दगीनामा बनाकर समक्ष गवाहन उक्त बालकको निरीक्षक के आदेशानुसार रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी के सदस्यों को सुपुर्द किया गया।