झाँसी- शिवपुरी बाजार पुलिस ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो लूट के मामले में शामिल थे। इन लोगों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 4 अन्य वारंटी भी पकड़े गये है।
सीपरी बाजार थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किये गये।
इसी प्रकार पुलिस ने फरार चल रहे चार वारंटी उमेश अहिरवार, बलराम साहू, अरविन्द और बलवीर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सभी लोगों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाही की।
