झाँसी-पूरी शिद्दत, न कोई चाहत , ऐसे चलती है सुधीर सिंह की दिलों में बादशाहत, रिपोर्ट-रोहित,सत्येन्द्र

झाँसी। संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण एक कार्यकर्ता की यही निशानी होती है । पथ पर चलते हुए मंजिल को निहारना और पूरी शिद्दत के साथ दायित्व का निर्वहन करना ऐसी खूबियों वाले भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता क्षेत्रीय मंत्री कानपुर बुंदेलखंड सुधीर सिंह एडवोकेट आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनकी दिलों में चाहत और बादशाहत का नमूना भाजपा के सांसद प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने बांसी में देखा, तो वह भी सुधीर के मुरीद हो गए।

लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय मैदान में ताल ठोक रहे हैं । जनता से जुड़ाव में समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की टीमों के साथ गांव देहात से लेकर शहर की गलियों में पथ संचलन हो रहा है।

कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच कर अपनी बात कहें और जीत के लिए आशीर्वाद लें । भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी अनुराग शर्मा इन दिनों ललितपुर जनपद के कस्बा गांव देहात में जनसंपर्क कर रहे हैं । अनुराग शर्मा के साथ मंत्री मनु लाल कोरी और उनके समर्थकों की टीम लगी है, तो झांसी से भाजपा का इक चेहरा साथ हो लिया है जो बिना किसी चाहत के संगठन में काम करने की पहचान रखता है । इस युवा चेहरे का नाम एडवोकेट सुधीर सिंह है।

सुधीर सिंह पार्टी में क्षेत्रीय मंत्री कानपुर बुंदेलखंड के पद पर हैं । उनकी उदारवादी सोच और जनता से सीधा संवाद का नजरिया उन्हें अन्य नेताओं से अलग बना रहा है । आज उन्होंने भाजपा प्रत्याशी का भी दिल जीत लिया । बांसी में भाजपा प्रत्याशी के साथ गलियों में लोगों से परिचय का जो अंदाज सुधीर ने दिखाया वह जनता के दिलों में प्रत्याशी को उतारने में काफी सफल नजर आया।

बरहाल भाजपा प्रत्याशी झांसी और ललितपुर जिले के दूरदराज गांव , कस्बा में पहुंचने की जद्दोजहद में लगे है । उनका यह प्रयास किस हद तक सफल होता है और जीत में इस प्रयास की कितनी भूमिका रहेगी यह, तो 23 मई को होने वाली मतगणना में ही पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *