झाँसी- पेशी पर आया कैदी नाटकीय अंदाज में पुलिस को चकमा देकर भागा, रिपोर्ट देवेंद्र एवं रोहित

झांसी । पेशी पर आया एक कैदी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया उसके साथ दूसरे कैदी ने भी भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कैदी के भागने की कला इतनी शातिर थी कि पुलिस समझ सकी सकी की कैदी कब भाग निकला।
बताया जाता है कि आयुष, कमल व विशाल चोरी के आरोप में सजा काट रहे थे ।आज इन तीनों को पेशी पर न्यायालय लाया गया था।
इनमें से एक कैदी ने किसी तरह हथकड़ी से अपना हाथ निकालने में सफलता हासिल कर ली।
जब कैदी ने हथकड़ी से हाथ निकाल लिया तो वह बड़े ही नाटकीय अंदाज में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला ।उसके साथ दूसरा कैदी भी भागा, लेकिन पुलिस की नजर पड़ गई और उन्होंने उसे पकड़ लिया। अब पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है।
पेशी पर आए कैदी के भागने की खबर के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है ।वैसे आपको बता दें कि पेशी पर आए कैदियों के भागने की यह कोई पहली वारदात नहीं है ।अक्सर पुलिस कैदियों की पेशी के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही के कारण ऐसे हादसों का शिकार हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *