झाँसी. कहते है कि प्यार में में पागल लोगों का अंजाम बुरा होता है ।ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ हुआ वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से भागने के लिए हालाकी उसके प्रेमी तक पहुंचने से पहले वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई
झांसी आरपीएफ रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। तभी आरपीएफ को प्लेटफार्म क्रमांक 4/5 पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान उसे लगभग 16 वर्षीय एक लड़की नजर आई। मामला संदिग्ध होने पर आरपीएफ ने उससे पूछतांछ।।
लड़की ने बताया कि वह जिला गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसका एक लड़के से प्रेम प्रंसग चल रहा है। वर्तमान वह चेन्नई में काम करता है। जब उसके इस प्यार के बारे में परिवार को हुई तो उन्होंने विरोध किया। जिस पर वह नाराज होकर घर से भाग निकली और अब प्रेमी से मिलने के लिए चेन्नई जा रही है। आरपीएफ ने उससे पूछतांछ कर उसके परिजनों से सम्पर्क किया।