झाँसी- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने विभिन्न गाँव में व्यापक जनसंपर्क किया, रिपोर्ट-रोहित,सत्येन्द्र

झाँसी। झांसी लोकसभा सीट के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जगत विक्रम सिंह राजपूत का कारवां अब गांव देहातों में नजर आने लगा है प्रत्याशी के साथ जिलाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार दीक्षित प्रदेश महासचिव अधिवक्ता सभा समेत अन्य पदाधिकारियों ने मऊरानीपुर और बबीना ब्लॉक के कई गांवों में जनसंपर्क किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह यादव ने लोगों से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की बदहाल अवस्था को बदलने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत जरूरी है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विभिन्न गांव में ग्रामीणों ने स्वागत करते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।

इस मौके पर लोधी जगत विक्रम सिंह राजपूत प्रत्याशी झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र 46 , डॉ वीरेंद्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष झांसी, वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार दीक्षित प्रदेश महासचिव अधिवक्ता सभा ,जितेंद्र राजपूत एडवोकेट प्रमुख जिला महासचिव, राशिद खान एडवोकेट महानगर अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, सनी यादव जिला अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी युवजन सभा झांसी, पुष्पेंद्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष छात्र सभा झांसी ,अनिल कुमार तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी वीर सिंह रजक संजय कुशवाहा अंकू जैन आदि मौजूद रहे।

आज मऊरानीपुर क्षेत्र में मैं कई गांव में जनसंपर्क किया , जिसमें और बबीना क्षेत्र के कई गांव में जनसंपर्क भी किया गया । जिसमें राजापुर इमलिया छतपुर आदि गांव शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *