झाँसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य आज मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मियों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर वार्ता की । आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे इन कर्मियों ने जब अपनी पीड़ा को प्रदीप जैन के सामने सुनाया, तो वह द्रवित हो गए और संबंधित अधिकारियों से इस दिशा में पहल करने की मांग की।
आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने बीते दिनों ही वेतन और अन्य समस्याओं को लेकर मेडिकल प्रशासन के साथ सीएमओ से भी शिकायत दर्ज कराई थी ।
मीडिया में बात करते हुए कर्मियों ने कहा था कि उन्हें वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है इससे आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है।
मेडिकल कॉलेज झांसी में प्रदीप जैन आदित्य ने पहुच कर मरीजों से मुलाक़ात की और वहा पर साफ सफाई का हाल जाना।
इस दौरान वहा पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो ने अपनी समस्या बतायी कि विगत 6 माह से उन्हे वेंतन नही मिला , जिसके कारण उनके परिवार में दो वक़्त की रोटी की समस्या खडी हो गयी है। आदित्य ने तत्काल संबंधित अधिकारी से बात करी और जल्द से जल्द समाधान का आदेश दिया।