झाँसी- प्रशिक्षु आईएएस के दल ने भेल का अवलोकन किया, रिपोर्ट- देवेंद्र रोहित

झाँसी। बीएचईएल झॉंसी इकाई में 18 आईएएस प्रशिक्षुओं ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कारखाने का भ्रमण किया। भेल इकाई प्रमुख कार्यपालक निदेशक डी के दीक्षित के मार्गदर्शन तथा महाप्रबंधक ए बी गुप्ता, महाप्रबंधक (ट्रॉंसफार्मर उत्पादन) आर एन झा एवं महाप्रबंधक, प्रविश वाष्र्णेय के सानिध्य में बीएचईएल की व्यावसायिक/प्रशासनिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों पर शीर्ष अधिकारियों ने विस्तृत प्रकाश डाला तथा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से भेल की विनिर्माण प्रौद्योगिकी/कार्य संस्कृति एवं रीति-नीति से प्रशिक्षुओं को अवगत कराया।

प्रशिक्षुओं ने कारखाना भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यशालाओं का अवलोकन किया तथा कम्पनी की उत्पादन योजना, विनिर्माण तकनीक, संसाधनों की उपयोगिता, भावी रणनीति, नवीन उत्पाद एवं व्यापारिक गतिविधियों के साथ झॉंसी इकाई के विस्तार की संभावनाओं के परिप्रेक्ष्य में शीर्ष अधिकारियों से चर्चा-परिचर्चा कर जानकारी प्राप्त की तथा अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। परिचर्चा सत्र में भेल के कार्यपालक निदेशक दीक्षित ने प्रशिक्षुओं को देश की शीर्ष प्रशासनिक सेवा में चयन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी देश के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाएं तथा राज्यों में प्रगति की नई धारा प्रवाहित करने हेतु संकल्प लें। यद्यपि परिवर्तन समय लेता है, एक दिन में कोई तस्वीर नहीं बदलती लेकिन सतत प्रयास से कोई भी कार्य असम्भव नही है। वर्तमान में नीति के साथ उनका क्रियान्वयन अनिवार्य है। नीतियों एवं विचारों को व्यवहारिक धरातल पर कैसे उतारा जाए? इसका चिंतन, मनन करें। युवा मन, युवा सोच, नई ऊर्जा, उमंग एवं उत्साह के साथ आगे बढ़े। हमें अपने देश और समाज की प्रगति करना है, अतैव इस दिशा में निरंतर सक्रिय रहें। श्री दीक्षित ने प्रशिक्षुओं से अपने-अपने क्षेत्र में श्रेष्ठतम विचारों का क्रियान्वयन करने के साथ समर्थ, सक्षम एवं समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाह करने हेतु कृत संकल्पित होने का आह्वान किया।

आईएएस प्रशिक्षु सुश्री अपर्णा गुप्ता ने कार्यपालक निदेशक श्री दीक्षित को स्मृतिचिह्न भेंट किया तथा आईएएस प्रशिक्षु आदित्य विक्रम हिरानी ने आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी के दिग्दर्शन एवं उप जिलाधिकारी आईएएस अनुनय झा के समन्वयन में आईएएस प्रशिक्षुओं का यह प्रवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि आईएएस प्रशिक्षुओं हेतु 15 दिसम्बर से आगामी 02 फरवरी तक आयोजित 50 दिवसीय भारत दर्शन पाठ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षु विभिन्न राज्यों के भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक क्रियाकलापों से सुपरिचित होते हुए लगभग 18 हजार कि.मी. का यात्रा प्रवास करेंगे।
भ्रमण कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक (मा.सं.) आर के गौतम, वेंकट राव, के डी मॉंझी, ऑस्कर एंजिल, एस के भट्टाचार्य, संजय कुमार, के के चैहान, दिनेश परते, के एन सचान, मो. आफताब आलम, डॉ. संतोष कुमार मिश्र के साथ अनेक शीर्ष अधिकारी आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *