झाँसी-प्रेमी की जान प्रेमिका की जिंदगी को अपना बनाने से पहले निकल गयी परिवार वालो का आरोप है कि उसे जहर दे कर मारा गया
झांसी जनपद के मऊरानीपुर थानान्तर्गत हड्डी मिल के नजदीक नाले में 1 मई को एक युवक बेहोशी हालत में मिला था। सूचना पर पहंुची पुलिस ने बेहोश युवक अपनी सुपुर्दगी में लेकर 24 वर्षीय कपूर सिंह निवासी मऊरानीपुर के रुप में शिनाख्त कराते हुए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। मृतक के भाई अनिल सिंह का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने उसके भाई को जहरीला पदार्थ खिला दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाही की।
थाना प्रभारी ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चलता था। लड़की की दूसरे स्थान पर शादी हो गई थी। जिससे मृतक मानसिक रुप से परेशान रहने लगा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण मृतक की मौत हुई है।
