झाँसी। बीते दिनों सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक युवक ने एक तरफा प्यार में पागल होकर बाधा बने प्रेमिक के भाई की पत्थरों से कुचलकर हत्या की थी।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अप्रैल की रात्रि में सीपरी बाजार थानान्तर्गत भोजला मंडी के सामने झाड़ियों में एक युवक का खून से लथ-पथ शव मिला था। मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई गई। मृतक की पहचान विमल सेन निवासी टहरौली हाल-ए निवासी सैंय्यर गेट के रुप में की गई। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हत्या की ओर इशारे कर रहे थे। जिस पर पुलिस ने मृतक के पिता संतोष कुमार की लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
एसएसपी ने बताया कि मामले में पता चला कि मृतक की दो लोगों ने हत्या की है। पुलिस ने किसी प्रकार दोनों हत्यारोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गये हत्यारोपियों से सख्ती से पूछतांछ की गई तो हकीकत सामने आ गई। युवकों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया गमछा, पत्थर, मृतक के दो मोबाइल और बाइक क्रमांक एमपी 07 एनई 8291 बरामद हुई। युवकों ने पूछतांछ में अपने नाम सतेन्द्र सेन निवासी करैया थाना डबरा और गौरी शंकर सेन निवासी कल्यानी बल्देवपुरा थाना आतरी ग्वालियर बताया।
एसएसपी झांसी के अनुसार पकड़े गये हत्यारोपी सतेन्द्र ने बताया कि वह मृतक की 17 वर्षीय बहन से एकतरफा प्यार करता था। प्यार में पागल होकर वह उसके घर आता-जाता था। जिसकी भनक मृतक विमल हो गई और वह इसका विरोध करने लगा। साथ ही घर में शिकायत करने की धमकी देने लगा।
घबराकर सतेन्द्र ने यह बात अपने मौसेरे भाई गौरीशंकर को बताई। जिस पर सतेन्द्र और गौरी शंकर ने विमल को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। इसी दौरान 29 अप्रैल को मृतक विमल कुमार की सतेन्द्र और गौरी शंकर से मुलाकात हुई। उसने बताया कि वह चुनाव ड्यूटी के लिए कमलेश मास्टर साहब को लेने के लिए भोजला जा रहा है। इसके बाद वह वहां चला गया, यह देख सतेन्द्र और गौरीशंकर भी पीछे-पीछे अपनी बाइक से वहां पहुंच गये। कमलेश मास्टर साहब को लेकर विमल ने स्टेशन छोड़ा और वापस बीकेडी चौराहा आ गया। जहां से धोखे से दोनों उसे पुनः भोजला ले गये। इसके बाद वहां विमल की गला दबाकर व पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।
पुलिस ने पकड़े गये हत्यारोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।