झाँसी- पत्नी ने अपने प्रेमी के प्रेम जाल में फसी रहने के लिए एक महिला ने पति को मौत के घाट उतारने में जरा भी झिझक नहीं की ।धोखा करते हुए उसने अपने पति को नदी किनारे बुलाया और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। यह मामला रकसा थाना क्षेत्र में बीते रोज हुआ था, जिसका आज पुलिस ने खुलासा कर दिया.
आपको बता दें कि रक्सा थानान्तर्गत ग्राम ढिकौली निवासी छोटे लाल का शव 21 अक्टूबर को नहर किनारे पेड़ से लटकते हुए मिला था। जिसकी हत्या करने का आरोप मृतक की पत्नी वंदना और उसके प्रेमी केशव पर लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। तभी पता चला कि इस हत्या में पूरन निवासी ग्राम बाजना भी शामिल है।
छानबीन करने के बाद पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश शुरु कर दी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि सिजवाहा तिराहे से आरोपी वंदना और केशव को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये हत्यारोपियों से पूछतांछ करते हुए तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
पूछतांछ में केशव ने बताया कि उसकी बुआ के लड़के ने उसके सम्बंध वंदना से कराये थे। उनके बीच लगभग 4 से 5 वर्षों से अवैध सम्बंध चल रहे है, जिसकी जानकारी छोटेलाल को हुई और विरोध करते हुए वंदना के साथ मारपीट करने लगा।
परेशान होकर वंदना से छोटेलाल को अपने रास्ते से हटाने का निर्णय लेते हुए योजना बनाई और कहा कि उसकी तबीयत खराब रहती है, जिसका उसारा होना है, इस पर वंदना उसारा कराने के लिए छोटेलाल को नहर किनारे ले आई। जहां तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया। पकड़े गये तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की है।