झांसी । बड़ागांव थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर बारातियो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और डम्पर में टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि डेढ़ दर्जन घायल हो गये।
बड़ागांव थाना क्षेत्र से बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली दतिया के लिए निकली थी। रास्ते में पारीछा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की डम्पर से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग दब गये।
राहगीरों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को देते हुए राहत कार्य शुरु कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने एक महिला और एक पुरुष को मृत घोषित कर दिया। जब कि लगभग 18 लोग घायल बताये जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी है।
