झाँसी। नगर निगम द्वारा बारिश आने से दो माह पूर्व छोटे-बड़े नालों की सफाई के लिए द्वारा निर्देश जारी हुये थे और सभी नालों की सफाई के लिए टोलियां बनाकर प्रत्येक वार्ड में नालों की साफ सफाई का कार्य शुरु कर दिया गया। तेजी से हुये इस कार्य को लेकर कार्य की व्यवस्था पर नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य अधिकारियों को लगाया गया। नालों का कार्य पूरी तरह सफाई के तौर पर हुआ कि नहीं इस व्यवस्था पर भी ध्यान दिया गया। साथ-साथ नालों पर कुछ लोगों ने कब्जे जमा रखे थे उसको हटाने का कार्य भी नगर आयुक्त के निर्देशानुसार किया गया। कई नालों से अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त किया गया।
नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया का कहना है कि बरसात में नालों में भरी गंदगी के कारण पानी बाहर आ जाता था, जिससे आस-पास के क्षेत्रवासी परेशान होते थे। इस व्यवस्था में सुधार लाने के लिए स्वच्छता से नालों की सफाई करायी गई। यही नहीं कुछ लोगों ने नालों पर अवैध रुप से कब्जा कर रखा था, उसे भी हटाने का कार्य किया गया। शहर के सभी छोटे-बड़े नालों पर सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिससे कि बरसात के मौसम में जलभराव नहीं हो सके।
नालों का निरीक्षण नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। हालांकि इस दौरान नालों की सफाई करते हुये कर्मचारी भी पाये गये व मौके पर संबंधित जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिये गये कि वह सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुये नालों की सफाई पूरी तरह करायें। शहर के मेंहदी बाग, नटवरी नाला, तालपुरा क्षेत्र आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को देखा व कहा गया कि सभी नालों को स्वच्छ रखे व क्षेत्रों में किसी प्रकार की गंदगी नहीं फैल पाये। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी राकेश गौतम, महेशचंद्र वर्मा जोनल सेनेटरी आफिसर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।