झाँसी। झांसी ललितपुर लोकसभा सीट के लिए जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा का कारवां समर्थकों और पदाधिकारियों के संख्या बल को बढ़ाते हुए जनता से संवाद करने का हर प्रयास कर रहा है । अनुराग शर्मा को घर परिवार के सदस्यों का समर्थन भी मिल रहा है। चाची अनुराधा शर्मा के सार्वजनिक मंच से आशीर्वाद देने के बाद अनुराग शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा और उनकी बेटियां वेदिका एवं तारणी शर्मा लोगों के बीच जाकर सीधा संवाद कर रही हैं।
कहते हैं कि अपनों का साथ सबसे ज्यादा संबल प्रदान करता है। बात जब राजनीतिक जंग की हो , तो सबका साथ जीत की संभावनाओं को कई गुना बढ़ा देता है।
अनुराग शर्मा की बेटियों ने प्रचार अभियान की भूमिका निभानी शुरू कर दी है । वो जनता, व्यापारी औऱ संगठनों के लोगों से मिलकर पापा के लिए समर्थन मांग रही हैं।
अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए दोनों बेटियां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ खूब कदमताल कर रही हैं। उन्हें जनता से जुड़ाव का अनुभव मिल रहा है, तो वह समर्थकों के साथ लोगों से भारतीय जनता पार्टी की जीत की दुआएं करने के अलावा वोट देने का समर्थन मांग रही हैं। बेटियों का कहना है कि पापा ने बुंदेलखंड के विकास का जो संकल्प लिया है, वह विजय होने पर अवश्य पूरा किया जाएगा।
परिवार समर्थक और पार्टी के लोगों से जुड़ाव करते हुए अनुराग शर्मा और उनका परिवार लोगों के दिलों को जीतने में कितना सफल होगा यह तो मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन जिस शिद्दत और तन्मयता के साथ अनुराग शर्मा की पत्नी और बिटिया प्रचार में जुटे हैं वह उनके जनता के प्रति समर्पण को दर्शाता है।