झाँसी- बुंदेलखंड राज्य के लिए बुजुर्गों के साथ पूर्व सैनिकों ने भी आवाज बुलंद की, रिपोर्ट- देवेंद्र एवं रोहित

झांसी। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण को लेकर संघर्षरत् सभी घटक दलों को मिलाकर बनाये गये बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में चलाये जा रहे अनिश्चित कालीन सामूहिक सत्याग्रह के 45वंे दिन आज बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के साथ वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति एवं भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के साथी सत्याग्रह पर बैठे।
सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुये अपने अध्यक्षी उद्बोधन में वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष वी0वी0 दीक्षित जी ने कहा कि बुन्देलखण्ड के वृद्वजन यह अच्छी तरह समझते है कि बिना बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हुये बिना आने वाली पीढ़ी को न तो रोजगार मिलेगा ना ही व्यापार। किसान जैसा परेशान हो रहा है ऐसा ही परेशान होता रहेगा। आने वाली युवा पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिये अगर शहादत देने की भी बात आयी तो हम वृद्वजन ढाल की तरह युवा पीढ़ी के आगे चलकर अपने प्राणों की आहूति देकर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का सपना साकार करने का काम करेगे।
भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के अध्यक्ष पूर्व सूबेदार मेजर राधेश्याम संचान ने कहा कि हम फौजी किसी भी आन्दोलन में शिरकत करने के लिये इतनी आसानी से अपने कदम आगे बढ़ाते नही है और एक बार अपने कदम बढ़ा दिये तो मंजिल प्राप्ति के बाद ही हम चैन से बैठते है। हम केन्द्र सरकार को चेताना चाहते है कि अब सेवानिवृत्त फौजी भी पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में सहभागी हो गये है। बुन्देलखण्ड राज्य रूपी लक्ष्य प्राप्त करने के लिये अगर सीने पर भी गोली खाना पड़े तो गुरेज नही करेगे।
पूर्व फौजी देवेश खरे ने कहा कि अपने बुन्देलखण्ड क्षेत्र सर्वागणी विकास के लिये हम सब सेवानिवृत्त फौजियों ने एक राय होकर फैसला लिया है कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण कराने के लिये तन मन और धन से भागीदारी निभायेगे। आज वक्त का तकाजा है कि अब केन्द्र सरकार को अपने वादे पूरा करने में अब देर नही लगाना चाहिये।
सत्याग्रह को कार्यक्रम को बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल अध्यक्ष सतेन्द्र पाल, बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा महामंत्री दिनेश भार्गव मोर्चा प्रवक्ता रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू, कुअंर बहादुर आदिम, हनीफ खान वरिष्ठ पत्रकार, जयकरण निर्माेही, हरवंश लाल, शहर काजी मौलाना कामिल, देवी सिंह कुशवाहा, सुन्दर ग्वाला, आदि ने सम्बोधन किया।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति की ओर से एम0एस0 श्रीवास्तव, ओ0पी0 दीक्षित, प्रकाश चन्द्र जैन, के0के0 द्विवेद्वी, अनिल श्रीवास्तव, महेश चन्द्र विधुआ, प्रदीप श्रीवास्तव, दयानन्द विद्यार्थी, श्री इन्द्र सेन अरोरा, आदि ने सम्बोधन किया।
भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम की ओर से सूबेदार मेजर रामकुमार, आर0के0 तिवारी, राकेश कुमार, आर0एल0 गोस्वामी, हरी राम अहिरवार, तिलक सिंह, आर0के0 विश्वकर्मा, आदि ने सम्बोधन किया।
सत्याग्रह पर प्रदीप गुर्जर, दिनेश श्रीवास्तव, मुलायम सिंह बुन्देला, हरीराम चैधरी, महेश यादव, रविकान्त द्विवेद्वी, अमृतलाल नामदेव, एस0सी0 अग्रवाल, गुलाब सिंह राजपूत, जे0के0 सिन्हा, रमेश प्रसाद तिवारी, महेश बागमारे, प्रेमनारायण सपेरा, प्रदीप झां, सी0डी0 लिटौरिया, श्री रामप्रकाश दुबे, दशरथ रजक, श्रीराम यादव, बी0के0 श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।
संचालन आर0के0 सहारिया ने किया तथा अन्त में कार्यक्रम समन्यवक बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा भानू सहाय ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *