झाँसी- बुजुर्गों के अनुभव हमारे जीवन का आधार-प्रदीप जैन,रिपोर्ट-देवेन्द्र, रोहित

झाँसी। वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे लिए आदरणीय और पूजनीय है ।हमें उनकी हर हाल में रक्षा और सुरक्षा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की प्रेरणा से हमें जीवन में आगे बढ़ने का बल मिलता है। उनकी हर अनुभव हमारे लिए लाभकारी है।

समारोह में झांसी मंडलायुक्त श्रीमती कुमुद लता श्रीवास्तव और डीआईजी सुभाष सिंह बघेल मुख्य और सदर विधायक रवि शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, एमएलसी प्रतिनिधि आरपीएफ निरंजन व डॉ. अनु निगम विशिष्ट अतिथि रहे।

मंडलायुक्त श्रीमती कुमद लता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को कई सुविधायें दे रही है। वरिष्ठ नागरिकों को अपने अनुभवों का लाभ सरकार के विकास कार्यों में देना चाहिए।
इसके साथ ही डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के जान माल व सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर कार्य हो रहा है।
सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि सभी बुजुर्ग आदणीय है। इनके अनुभवों का लाभ हमको मिलता है। इसी क्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिक पिता तुल्य हैं। इनका आर्शीवाद उनको हमेशा मिलता है।
एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *