झाँसी। मऊरानीपुर थानान्तर्गत ग्राम बोंडा में दबंगों ने रंजिशन एक युवक के सामने उसके पिता को गोली मार कर हत्या कर दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार बोंडा में हृदेश सिंह परिवार के साथ रहता है। हृदेश का कहना है कि विगत रात्रि वह गांव में गांधी चबूतरा के पास खड़ा था। वहां गांव के रहने वाले लवकुश उर्फ लेखराज, धर्मपाल सिंह, दृगपाल सिंह और इंद्रपाल वहां पहुंचे।
उन्होंने रंजिशन उसके साथ गाली गलौज करनी शुरु कर दी। शोर सुनकर उसके पिता हरेन्द्र सिंह वहां पहुंच गये और उन्होंने चारों को गालियां देने से मना किया। जिस पर चारों भड़क गये और उन्होंने उसके पिता पर फायरिंग करते हुए हमला कर दिया। गोली लगने से उसके पिता की मौत हो गई। इतना ही उन्होंने उस पर भी जानलेवा हमला करने का प्रयास किया और भाग गये। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने मृतक के बेटे हृदेश की शिकायत पर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
